देहरादून। अब आरएसएस की शाखा में प्रदेश सरकार के कर्मचारी शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार के कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा में सुबह और शाम शामिल हो सकेंगे। वे संघ के अन्य सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वही विपक्षीं दल इस निर्णय पर सरकार को जमकर घेर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दौसानी का कहना है की ये बहुत ही शर्मनाक फैसला है। प्रदेश में तमाम परेशानियां है उनको दरकिनार करते हुए इस प्रकार के फैसले प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया का आरएसएस के प्रति इतना प्रेम उमड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियों के लिए एक नियमावली होती है यदि चुनावों के दौरान अगर राजनीतिक गतिविधियों में कोई भी सरकारी कर्मचारी शामिल रहता है तो निर्वाचन से उसकी शिकायत की जाती और उस पर निर्वाचन के द्वारा कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन अब सरकार इन कर्मचारियों को आरएसएस की शाखा में शामिल होने का न्योता दे रही है।