उत्तराखण्डः बागेश्वर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई का विरोध! चमोली में छात्रों ने फूंका सीएम धामी का पुतला, जोरदार नारेबाजी

Spread the love

चमोली। बागेश्वर में एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष पर प्रदेश सरकार द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने के विरोध में एनएसयूआई चमोली के जिलाध्यक्ष आयुष नेगी के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों का कहना है कि यदि छात्र संघ अध्यक्ष को रिहा नही किया गया तो एनएसयूआई सड़कों पर आन्दोलन करेगा। छात्रों ने कहा कि बागेश्वर में हुई घटना को पुलिस द्वारा सरकार के दबाव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एक तरफा कार्रवाई की गयी। कर्नप्रयाग महाविद्यालय, पीजी कॉलेज गोपेश्वर सहित जिले के तमाम कॉलेजों में लगातार विरोध प्रदर्शन किये गए। दरअसल 29 जुलाई 2024 को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में एनएसयूआई एवं एवीवीपी छात्र गुटों के बीच मारपीट व गाली गलौच को लेकर पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों की तहरीर पर एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। जिसके बाद एनएसयूआई के छात्रों में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है।


Spread the love