उत्तराखण्डः भूमि बचाओ आंदोलन! सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

बाजपुर। बाजपुर के तहसील परिसर में 1 अगस्त 2023 को 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मालिकाना हक लेने के लिए भूमि बचाओ आंदोलन शुरू हुआ था। आंदोलन शुरू होने के बाद सरकार द्वारा लगातार लोगों की समस्या का समाधान करने की बात कही गई, लेकिन सरकार के आश्वासन झूठे साबित हुए। यही कारण है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक अभी तक नहीं मिल पाया है। इसी के चलते आंदोलन को 1 वर्ष पूरा होने पर भूमि बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने तहसील परिसर में सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया और ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार ने आंदोलन शुरू होने के बाद जल्द समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत चुका है और अभी तक सरकार की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते हवन किया गया है। वहीं किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि आंदोलन को एक वर्ष पूरा हो चुका है ऐसे में सरकार को चाहिए था कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करें, लेकिन सरकार की ओर से ऐसा कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके बाद आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।


Spread the love