नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत ने आज एक कदम और आगे रख दिया है।देश में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। सरकारी टीका केंद्र पर यह बिल्कुल मुफ्त लगेगा। सरकार ने इसको लेकर मंगलवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अभी सिर्फ हैदराबाद स्थित बायोलाजिकल ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी।
यह दो डोज वाली वैक्सीन है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
दिशानिर्देशों के मुताबिक 12-14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी।