नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर प्रचार के आंखिरी दिन हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि किसी तरह हंगामें के बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से निकालकर उन्हें उनको कार तक पहुंचाया। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों में ममता बनर्जी का भाई भी शामिल था। दिलीप घोष ने कहा कि सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वे और सांसद अर्जुन सिंह भवानीपुर में प्रियंका टिबरेवाल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। वे जादूबबुर बाजार में एक वैक्सीनेशन कैंप पहुंचे थे। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष से मारपीट और धक्कामुक्की की और अर्जुन सिंह के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए। प्रियंका, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि दिलीप घोष के बॉडीगार्ड ने भीड़ को डराने के लिए बंदूक का सहारा लिया। बता दें कि बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है।