दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश, गर्मी से मिली राहत

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। पूर्वी दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है। एनसीआर में भी काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी.ठंडी हवाएं चल रही हैं। कुछ देर पहले ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अगले दो घंटों में दिल्ली के तमाम इलाकों में बारिश होगी। आईएमडी वेदर के अनुसार वेस्ट दिल्ली, सेंटर दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली में बारिश हो सकती है। आईएमदी वेदर के मुताबिक नरेला, बवाना, अलीपुर, अक्षरधाम सहित लोधी रोड और सफदरगंज में भी बारिश हो सकती है। उधर मौसम बदलने के बाद गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है।


Spread the love