उत्तराखण्ड। आबकारी अधिकारी के तबादले को लेकर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का लिखा पत्र वायरल होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। वहीं स्वामी यतीश्वरानन्द ने इसे साजिश करार दिया है।
शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रभारी नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार में कैबिनेट मंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के प्रभारी नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी कैबिनेट मंत्री ने अपने करीबी को गलत तरीके से खनन पट्टा दिलाया और अवैध खनन करवाया है। नरेश शर्मा ने कहा कि अब जब चुनाव करीब है और कुछ दिनों में आचार संहिता लगने वाली है,ऐसे में मंत्री अपने चहेते अधिकारी को आबकारी आयुक्त बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं, ताकि चुनाव में शराब का खुलकर इस्तेमाल हो सके।
इस मामले में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द का कहना है कि विधायक के पास आमजन से लेकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपनी फरियाद लेकर आते हैं।अपनी पारिवारिक या अन्य किसी भी तरह की समस्या बताकर अपने स्थानांतरण की मांग करते हैं ,जिस पर लेटर जारी करना पड़ता है। इसी कारण आबकारी अधिकारी की फरियाद पर लेटर जारी कर दिया गया था और अब कुछ लोग इसका गलत तरीके से प्रचार कर रहे हैं।