आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त बिजली,सबको नौकरी जैसे अनेक वायदे

Spread the love

उत्तर प्रदेश। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को आम आदमी का गारंटी पत्र नाम दिया है। अपने गारंटी पत्र में पार्टी ने हर महिला को ₹ 1000 प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ, बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च, प्रतिमाह 5000 बेरोजगारी भत्ता, हर साल 10 लाख नौकरी, गन्ना व अनाज किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर करने, किसानों को मुफ्त बिजली और किसानों के पुराने कर्ज माफ करने जैसे वादे किए हैं।
पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र गारंटी पत्र होता है।हम जो वादे करेंगे वो धरती पर करके दिखाएंगे, ये हमारा जनता के साथ एग्रीमेंट है।सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,साथ ही सारे पुराने बिल माफ किये जाएंगे। सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरियां हर साल देंगे और नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को हर माह 5 हजार रुपये देंगे। किसानों के पुराने बकाया कर्ज है माफ किये जायेंगे।सरकार बनने के बाद पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा के ऊपर खर्च करेंगे। गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाएगा,इसके अलावा गन्ने का भुगतान भी किसान को तत्काल किया जाएगा। सजंय सिंह ने कहा कि सरकार में आने पर बुंदेलखंड और पूर्वांचल की समस्याओं का अध्ययन करके उनके समाधान के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई भी जवान, पुलिस कर्मी के ड्यूटी पर शहीद होने की स्थिति में उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।कोरोना के दौरान जो डॉक्टर शहीद हुए उनके परिजनों एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाएगी। महिलाओं के लिए बस की यात्रा दिल्ली की तर्ज पर पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी।रेहड़ी पटरी वालो को भी चिह्नित कर उनका 10 लाख का बीमा किया जाएगा,इसके अलावा पत्रकारों के लिए भी 10 लाख के बीमा की व्यवस्था की जाएगी।
अपने घोषणा पत्र में उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को नियमित किया जाएगा। शिक्षक भर्ती खोली जाएगी। उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण, एक माह के भीतर विज्ञापन निकालकर 97000 शिक्षक भर्ती को पूरा करेंगे।


Spread the love