उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई लहर पैदा कर दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि ‘अयोध्या काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है’ साथ ही हैशटैग में उन्होंने ‘जय श्री राम, जय शिव-शंभू,जय श्री राधे कृष्ण’ लिखा है।
मौर्य के इस ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ दे दिया है ‘राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे ने देश की राजनीति को बड़े-बड़े घटनाक्रम दिए और अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।अयोध्या के बाबरी ढांचा विध्वंस की वर्षगांठ (6 दिसंबर) से ठीक पहले मौर्य का मथुरा के प्रति ट्वीट करना है एक अलग ही अर्थ पैदा कर रहा है।राम मंदिर निर्माण के बाद से हिंदू भारतीय राजनीति का केंद्र हो गए हैं और अब तक हिंदुत्व से दूर भागने वाले दल भी हिंदूवादी राजनीति करने को मजबूर हो गए हैं। भाजपा पर राम के नाम की राजनीति करने का आरोप लगाने वाले विभिन्न पार्टियों के नेता अब मंदिर-मंदिर जाकर चक्कर लगा रहे हैं।
मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे और अब उपमुख्यमंत्री के तौर पर किए गए उनके इस ट्वीट ने हलचल बड़ा दी है।उनके ट्वीट के बादअखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि ‘अब कोई भी नया मंत्र या कोई भी रथयात्रा चुनाव में भाजपा की मदद नहीं कर सकती।’