दिल्लीः मानहानि केस में दोषी ठहराए गए राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली. इसके तुरंत बाद उनकी लोकसभी सदस्यता भी रद्द हो गई. आज राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में अपना सरकारी बंगला भी खाली कर दिया. अब वह 10 जनपथ में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे. 19 साल तक यहां रहते हुए आस पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों से राहुल का एक नाता सा बन गया था. टीवी9 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन्हीं झुग्गी में रहने वाले 26 साल के आशीष ने भारतवर्ष से बातचीत में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खूब याद किया.
दरअसल 26 साल के आशीष दिव्यांग हैं. उनके पास एक व्हील चेयर है, जो उन्हें प्रियंका गांधी ने दिलवाई थी. 6 महीने पहले भी वह आशीष से मिलने आई थीं. ये आज का नाता नहीं है, आशीष के पिता बताते हैं कि जब एक दिन वो तुगलक लेन में अपने दिव्यांग बेटे के साथ राहुल गांधी के आवास के सामने से गुजर रहे थे, तब उनकी नज़र आशीष पर पड़ी. राहुल गाँधी ने उन्हें मिलने बुलाया और उस समय प्रियंका गांधी भी साथ थीं.
आशीष को प्रियंका ने दिलवाई थी व्हील चेयर
इसके बाद एक एनजीओ की मदद से प्रियंका गांधी ने आशीष को व्हील चेयर दिलवाई. उसके बाद वो समय समय पर इनसे मिलने और हाल चाल पूछने झुग्गियों में आती रहती थीं. राहुल गांधी भी कभी कभी उनके साथ यहां आते थे.जब व्हील चेयर पुरानी हुई तो उन्होंने नई व्हील चेयर भी दिलवाई.
राहुल के जाने से निराश हैं झुग्गी वाले
आशीष समेत झुग्गी में रहने वाले सभी लोगों को पता है कि राहुल गांधी आज यहां से चले गए हैं. अब वह सांसद नहीं रहे और उनको सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा है. झुग्गी के लोग राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है, उसको गलत मानते हैं. आशीष के पिता फूल का काम करते हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी ने कभी किसी का कुछ नहीं बिगड़ा और उनके साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए. झुग्गी में रहने वाले बच्चे उम्मीद जता रहे हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आगे भी उनसे मिलने आते रहेंगे.