उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने बीएसपी की ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग-17 और उसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया। मायावती ने कहा कि बसपा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ओपिनियन पोल को फेल कड़ते हुए बसपा इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।


