पंजाब। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुखिया और सांसद भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली थी।आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था।पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री’ नाम दिया था।आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चार दिन के अंदर पार्टी को 22 लाख लोगों ने फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए अपनी राय दी।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि वह भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाना चाहते थे, लेकिन मान ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी राय के आधार पर ही सीएम का चेहरा बनेंगे।