देहरादून। उत्तराखण्ड में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने डोईवाला में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। मालूम हो कि कल ही भाजपा ने डोईवाला में दीप्ति रावत को प्रत्याशी घोषित किया था,परंतु लगातार होती बगावत के कारण भाजपा को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा है और अब भाजपा ने दीप्ति रावत के स्थान पर बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद स्थानीय दावेदारों ने मोर्चा खोल दिया था जिसके बाद भाजपा आलाकमान सोच में पड़ गया और बीच का रास्ता निकालते हुए बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इसके बाद भी भाजपा में बगावत कम होती नहीं दिख रही है और जितेंद्र नेगी,सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है