मणिपुर में सत्ता की वापसी का ख्वाब देख रही भाजपा इस बार अकेले चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई दे रही है। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और मणिपुर चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अशोक सिंघल ने इसके संकेत दिए हैं , कि इस बार भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है। हालांकि दोनों नेताओं ने चुनाव से पहले किसी भी तरह के गठबंधन की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है। सिंघल ने गुवाहाटी में गठबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी परंतु उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले दलों और सहयोगी के साथ चुनाव से पहले गठबंधन पर बातचीत जारी है। लेकिन भाजपा अपने दम पर ही बहुमत हासिल कर लेगी। मालूम हो कि 2017 में भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ और निर्दलीयों से मिलकर पहली बार मणिपुर में सरकार बनाई थी।