बड़ी खबर:-5 साल सत्ता से दूर रहकर गरीब हो गए हरदा,जानिए कितनी सम्पत्ति है हरदा के पास

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।चुनाव आयोग द्वारा तय नियमो के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशियों को अपनी संपत्तियों का ब्यौरा देना होता है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बार लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।अपने नामांकन पत्र में हरीश रावत ने अपनी सम्पत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार हरीश रावत की सम्पत्ति 2017 की तुलना में कम हुई है।5 साल सत्ता से दूर रहने पर हरीश रावत करोड़पति से लखपति रह गए हैं। हरीश रावत द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है,जबकि हरीश रावत की पत्नी के पास दो कार हैं।हरीश रावत लखपति हैं तो उनकी पत्नी करोड़पति हैं।
अपने हलफनाने में हरीश रावत ने बताया है चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं,जबकि पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं।
हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास नकद 25,000 रुपए तथा उनकी पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए हैं। बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं। उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है।
2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति में बड़ी कमी हुई है,हालांकि उनकी पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है। 2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1,79,52,337 थी जो 2022 में 43,72,822 रह गई है,जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3,52,62,545 थी जो बढ़कर अब 3,90,52,178 रुपए हो गई है।


Spread the love