उत्तराखण्ड। लैंसडाउन सीट से भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने कांग्रेस में जाने की अटकलों को अफवाह बताते हुए कांग्रेस की सदस्यता लेने से साफ इंकार कर दिया है।भाजपा विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वो हिंदूवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और केवल भाजपा में ही उनकी विचारधारा को जगह और सम्मान मिल सकता है,इसलिए उनके पास केवल एक ही विकल्प है वो है भाजपा।
दिलीप रावत ने कहा कि भाजपा ने उन्हें 2बार टिकट दिया है और वे भाजपा की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं,ऐसे में उन्हें विश्वास है कि भाजपा उन्हें एक बार फिर मौका देगी।विधायक ने उनके विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विरोधी उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध अफवाह फैला रहे हैं।
मालूम हो कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं,जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा दिलीप रावत का टिकट काटकर अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट दे सकती है।लेकिन अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार दो बार चुनाव जीत चुके दिलीप रावत को पार्टी ने आश्वस्त कर दिया है कि उनका टिकट पक्का है। इसके बाद महंत दलीप रावत भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अब सवाल है कि अगर महंत दलीप रावत का लैंसडाउन से टिकट पक्का है तो फिर क्या हरक सिंह रावत को कोटद्वार से ही लड़ने को कहा जाएगा? एक सवाल यह भी कि क्या हरक सिंह रावत की बहू को भाजपा लैंसडाउन से टिकट नहीं देगी?