इन दिनों एक तरफ सभी राजनीतिक दल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं,ऐसे में कांग्रेस के नेता अपने बयानों से एक के बाद एक विवाद खड़े कर रहे हैं।
पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राम भक्तों को आतंकवादियों के समान कहा तो अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की थी,जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी।
अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आने बयान से फिर खलबली मचा दी है।मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुगलों का शासनकाल बहुत अच्छा था और मुगलों के शासन में सभी धर्म के लोगो को समान अधिकार थे।
भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए अय्यर ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मुगल शासन के प्रति झूट फैलाते हुए कहते है कि मुगलों के शासन में शांति व्यवस्था व धार्मिक स्वंत्रता नही थी।
मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद अब भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं।कांग्रेस पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का बयान कांग्रेस की वास्तविक सोच है।भाजपा प्रवक्ता ने मणिशंकर अय्यर के बयान को सीधे सीधे राहुल गांधी से जोड़ते हुए बयान को राहुल गांधी के दिमाग की उपज बताया।
अब देखना ये होगा कि 2022 चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान कांग्रेस के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने में सहायक होते है या अपना वजूद बचाने के लिए जगह ढूंढ रही कांग्रेस के लिए 2022 की राह को और मुश्किल करते हैं।