ब्रेकिंग:-पंथनिरपेक्षता है कांग्रेस की मुख्य विचारधारा,धर्म की राजनीति से दूर रहें नेता:-मनीष तिवारी

Spread the love

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चुनावों से ठीक पहले धार्मिक मुद्दों पर छिड़ी बहस से कांग्रेस नेताओं को दूर रहने की नसीहत दी है।
मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा धर्मनिरपेक्षता है और पार्टी नेताओं को इससे नही हटना चाहिए।अपने बयान में मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा का मुकाबला सदैव ही धर्मनिरपेक्षता और नरम हिंदुत्व के आधार पर किया है और यही हमारी मूल विचारधारा भी है।उन्होंने कहा कि जो लोग उदारवाद और पंथनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं उन्ही लोगो को कांग्रेस में रहना चाहिए शेष लोगो दक्षिणपंथी दलों में होना चाहिए।

मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगो को लगता है कि उनकी राजनीति का आधार उनका धर्म है तो ऐसे लोगो को कांग्रेस में नही बल्कि किसी अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक दल में होना चाहिए।
कांग्रेस सांसद का यह बयान ऐसे समय मे आया है जब कांग्रेस के बड़े नेता अपने अलग-अलग बयानों के कारण विवादों में घिरते जा रहे है और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है।


Spread the love