पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब खुद को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं।इसके लिए वो विभिन्न प्रदेशों के दौरे पर हैं।इसी क्रम में ममता बनर्जी आजकल महाराष्ट्र पहुंची हैं और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेताओ के साथ मिलकर गठबंधन करने का प्रयास कर रही हैं,परन्तु ममता बनर्जी का दांव अब उन्हें मुसीबत में डालता है दिख रहा है।
अपने बयानों के कारण ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच की दूरी लगातार बढ़ती जा रही है तो अब भाजपा के एक नेता ने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर ममता बनर्जी पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कुर्सी में बैठे बैठे ही राष्ट्रगान गया जो कि राष्ट्रगान का अपमान है।