गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी,भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

Spread the love

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली भाजपा मुख्यालय के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी की है। धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लडेंगे लेकिन अंतिम समय पर पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगी। भाजपा ने 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है।


Spread the love