सीएम धामी ने बागेश्वर उपचुनाव में एकतरफा जीत का किया दावा! बोले- शिव की भूमि से जीतेंगी पार्वती! वन साइडेड है मुकाबला

Spread the love

उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सीएम धामी ने कहा कि शिव की धरती बागेश्वर से पार्वती दास को जिताने का मन बागेश्वर के लोगों ने बनाया है। सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर में पूर्व मंत्री चन्दन रामदास के विकास कार्यों और उनके विजन को साकार करने के लिए भाजपा सरकार तत्पर है। बागेश्वर में पहले ही 200 बेड के अस्पताल की घोषणा सरकार कर चुकी है।

मानसखंड कॉरिडोर में गरुड़ के बैजनाथ मंदिर और बागेश्वर के बागनाथ मंदिर समेत सरयू घाट को जोड़ा जाना प्रस्तावित है। पूर्व मंत्री चन्दन रामदास के विजन और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा कर रही है। ऐसे में विकास के विजन को देखते हुए बागेश्वर की जनता बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को विधानसभा तक पहुंचाने जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर का चुनाव एकतरफा बीजेपी जीत रही है। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी देहरादून को रवाना हो गए। बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कल यानी मंगलवार 5 सितंबर को वोटिंग है। बागेश्वर विधानसभा सीट के 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा।


Spread the love