उत्तराखंड के कांग्रेस नेता को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी! प्रत्याशियों के लिए करेंगे कैंपेन

Spread the love

उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को अहम जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में उतारा है। जिसके बाद काजी निजामुद्दीन राजस्थान में आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जनरल सेक्रेटरी केसी मदु गोपाल की ओर से राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें मंगलौर विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को स्टार कैंपेनर बनाया गया है। इस सूची में 40 नाम शामिल हैं। राजस्थान में होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान की सूची में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा उत्तराखंड से मंगलौर के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को भी स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि काजी निजामुद्दीन तीन बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। इस समय काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं और उनके पिता काजी मोहम्मद मोहिउद्दीन राज्य के पहले पहले प्रोटेम अध्यक्ष थे। हालांकि काजी निजामुद्दीन को 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भले ही काजी निजामुद्दीन बीते चुनाव में हार गए हो लेकिन आज भी मंगलौर विधानसभा की जनता उन्हें याद करती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्हें राजस्थान में कई की अहम जिम्मेदारियां मिली थी। बता दें कि काजी निजामुद्दीन का जन्म 10 अगस्त 1974 को हरिद्वार में हुआ था अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद काजी निजामुद्दीन लगातार विधायक के तौर पर किसानों की समस्याएं बढ़ती बेरोजगारी को प्रमुख रूप से उठने आ रहे हैं।


Spread the love