इफ्तार पार्टी के जरिये कांग्रेस ने दिखाई महागठबंधन की ताकत, बिहार के सभी बड़े नेता मंच पर आये नजर

Spread the love

पटना: बिहार में राजनीतिक पार्टियों के इफ्तार पार्टी का दौड़ जारी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और हम संरक्षक जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी के बाद बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. बिहार प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इफ्तार पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत महागठबंधन के सभी नेता एक मंच पर नजर आए.

इफ्तार पार्टी में शामिल होने आए अतिथियों का स्वागत अखिलेश प्रसाद सिंह ने टोपी पहना कर किया. कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान नहीं नजर आए. चिराग पासवान तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे यहां उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. इसके बाद बिहार की राजनीति में चर्चा होने लगी थी कि उनके तेवर नीतीश कुमार के लिए नरम पड़ रहे हैं. कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में पप्पू यादव, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे.

‘विपक्ष के लोग एकजुट हो रहे हैं’
कांग्रेस पार्टी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि- वह हर जगह इफ्तार पार्टी में जाते हैं. उनके यहां आयोजित इफ्तार में भी सभी दलों के लोग पहुंचते हैं. वहीं राहुल गांधी से मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के लोग एकजूट हो रहे हैं आगे-आगे देखिए क्या होता. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दूसरी बार सदाकत आश्रम पहुंचे थे. इससे पहले वह 2017 में कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में सदाकत आश्रम गए थे. वहीं इफ्तार पार्टी में पहुंचे जीतनराम मांझी ने कहा- विपक्षी दलों के सभी नेता यहां मौजूद है. इसके बाद यह तस्वीर दिखाती है कि विपक्षी एकता कितनी मजबूत हुई है.

‘देश को बचाने के लिए साथ आना होगा’
जबकि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि वह हमेशा से लालू यादव और कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि देश बचाना है तो साथ आना होगा. बता दें कि पप्पू यादव तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में भी पहुंचे थे. तब कहा गया था कि उन्हें तेजस्वी यादव के बेरुखी का सामना करना पड़ा था. तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी के दौरान उन्हें महत्व नहीं दिया था. पप्पू यादव जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस पार्टी में है और राज्यसभा की सदस्य है.


Spread the love