जी -7 के लिए जापान के हिरोशिमा की तीन दिवसीय यात्रा पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन से इतर कई ग्लोबल लीडर्स से मिल रहे हैं. इस दौरान PM मोदी का अंदाज सभी नेताओं से जुदा नजर आया. हर देश के नेता के साथ मिलने के वक्त PM मोदी एक दोस्त की तरह नजर आए.
जी -7 के सम्मलेन के दौरान PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की बैठक है. वे पहले सिर्फ वर्चुअली बात करते थे. इस दौरान PM ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को केवल बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जा सकता है.
आईटी, नवाचार, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर पर बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल से भी मुलाकात की. PM ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ने भविष्य की तकनीकों के अलावा व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देने और रक्षा संबंधों को भी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल किया.
PM मोदी जी 7 सम्मलेन के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रधान सचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी बातचीत करते नजर आए. भारत इस समय UN की स्थाई सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. ऐसे में एंटोनियो गुटेरेस के साथ PM की बातचीत को भी अहम माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से भी इस दौरान मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर स्कोल्ज़ को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें उनसे मिलकर खुशी हुई.
PM ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोकोवी विडोडो से भी मुलाकात की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूत संबंधों को बड़ी प्राथमिकता देता है.
जी 7 को होस्ट कर जापानी PM से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की. PM ने बताया कि उन्होंने भारत-जापान संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और पृथ्वी को बेहतर जगह बनाने की दिशा में भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी और जापान के जी-7 प्रेसीडेंसी के फोकस क्षेत्रों पर भी चर्चा की.