भाजपा नेता सुबोध राकेश जल्द ही बसपा का दामन थामने जा रहे हैं। गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ उन्होंने एक गांव में आयोजित बैठक के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो दिन में उन्हें बसपा की सदस्यता मिल जाएगी।
मालूम हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुबोध राकेश भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों में अपने-अपने कुनबे को बड़ा करने की होड़ लगी हुई है, और इसी क्रम में बहुजन समाजवादी पार्टी भी खुद को मजबूत करने के लिए जोर लगा रही है। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस वीडियो के अनुसार भाजपा नेता सुबोध राकेश अपने समर्थकों से एक बैठक में कह रहे हैं कि बसपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है और वे शीघ्र ही बसपा की सदस्यता लेंगे।