चुनाव आयोग दिखा रहा है सख्ती, मंत्री धन सिंह समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी बैठक करने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम के प्रभारी कमल भारती की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने सुझाव पत्र पेटी का शुभारंभ किया।
कांग्रेस का आरोप था कि इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, जिसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली गई।जिसे कांग्रेस ने चुनाव आयोग के नियमो का उल्लंघन बताया था।


Spread the love