उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है।उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी।
बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से घोषणाओं और वादों का दौर जारी है।बिजली को लेकर इससे पहले यूपी के सियासी दंगल में जोर लगा रही आम आदमी पार्टी भी 300 यूनिट फ्री और किसानों के लिए निशुल्क बिजली का ऐलान कर चुकी है।
इधर, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के करीबी और सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम की हुई है।सपा नेता के घर पर आयकर विभाग की टीम की रेड ऐसे समय पढ़ी है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है और सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक चुनावी अभियान में जुटी हैं। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने छापेमारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।