देहरादून। उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है। वही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के विधानसभा से इस्तीफे की बात से भी इनकार किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी दोनों नेताओ के इस्तीफे की खबर से इनकार कर दिया है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के परिजनों ने काऊ के इस्तीफा देने की बात को गलत बताते हुए किसी तरह के इस्तीफ़ा देने की बात को नकार दिया है।
वहीं फ़ेसबुक में हरक सिंह रावत के समर्थकों ने खुलकर हरक सिंह रावत के इस्तीफे की बात को सार्वजनिक करते हुए उनके इस्तीफे को सही बताया है। कुछ समर्थकों का कहना है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार में बन रहे मेडिकल कॉलेज की सुस्त गति से परेशान हैं और लगातार काम मे तेजी लाने की मांग कर रहे हैं,परन्तु अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे जिससे नाराज होकर ही हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दिया है।