केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन शुरू किया था,जिसे आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है।इस अवसर पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि पिछले एक साल में किसानों ने बहुत कुछ सीखा है।टिकैत ने कहा कि किसानों ने एक साल में सीखा कि घर पर रहकर आंदोलन कैसे चलता है और वैचारिक रूप से कैसे आंदोलन चलता है।
राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी की गारंटी मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा और ये आंदोलन खेत से सियासत के रास्ते पर चलेगा और बीजेपी की तो खिलाफत करनी पड़ेगी क्योंकि काम कर नहीं रहे।टिकैत ने ओवैसी और भाजपा को चाचा-भतीजा करार देते हुए कहा कि ये दोनों हिन्दू मुस्लिम को लड़ाकर राजनीति कर रहे हैं।