मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं “ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, केजरीवाल जी राम जन्मभूमि की तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, राहुल जी कश्मीरी पंडित बन रहे हैं, देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए? देश और राजनीति में अब बदलाव आ गया है और उनको ये करना ही पड़ेगा।”
मिश्रा ने आगे कहा कि- “ममता ने राष्ट्रगान का नहीं, देश का अपमान किया है, बंगाल का अपमान किया है। रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है। UPA में कई ऐसे लोग हैं जो भारत और भारत की सेना को बदनाम करते हैं। वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं और उसे बदनाम करते हैं।”
गौरतलब है कि ममता बनर्जी इस समय महाराष्ट्र दौरे पर हैं,जहां एक कार्यक्रम के बीच का उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बैठे हुए जन गण मन शुरू करते हुए देखा जा सकता है। वह फिर खड़ी हो जाती हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद वह एक बार फिर बैठ जाती हैं और ‘जय महाराष्ट्र, जय बंगाल, जय भारत’ कहती हैं। इसको लेकर ही भाजपा ममता बनर्जी पर हमलावर है