नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबाआई रविवार को पूछताछ कर रही है. सड़क पर आम आदमी पार्टी के नाताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह ने कहा कि केंद्र सरकार को मनीष सिसोदिया से शिक्षा पर सलाह लेनी चाहिए थी. लेकिन सीबीआई और ईडी के जरिए उल्टे परेशान कर रही है. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गलती क्या है? क्या दिल्ली के 18 लाख बच्चों के भविष्य को सुधारने की गलती की है? दिल्ली में पहली बार सरकारी स्कूलों के रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आने लगे हैं. बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने आ रहे हैं. क्या यह इनकी गलती है?
साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी को पता है कि ‘आप’ ही उनका काल है. यूपीए के पहले और दूसरे कार्यकाल में इतने बड़े घोटाले हुए. कांग्रेस-राहुल गांधी पर सीबीआई-ईडी की रेड क्यों नहीं होती है? बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस ही विपक्ष बना रहे और आम आदमी पार्टी दिल्ली तक सीमित रहे. मगर सरकारी स्कूल के लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं मनीष सिसोदिया के साथ है.
जस्मिन शाह ने कहा, “पूरा देश देख रहा है कि आज देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है. मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है, लेकिन किसी को भी नहीं पता कि उनकी गलती क्या है? इन्होंने देश में शिक्षा क्रांति की एक नई परिभाषा दी और दिल्ली के 18 लाख बच्चों के भविष्य को सुधारने की गलती की है. इन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 20 हजार नए कमरे बनाए. दिल्ली में पहली बार सरकारी स्कूलों के रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आने लगे हैं, बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने आ रहे हैं, यह इनकी गलती है. देश के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ.”
देश और दिल्ली के लोगों की दुआएं मनीष के साथ
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा, “आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में पहली बार दिल्ली में यह सब काम हो रहे है. इसलिए इन्हें टारगेट किया जा रहा है. मगर सरकारी स्कूल के लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं मनीष सिसोदिया जी के साथ है. देश और दिल्ली के लोगों की दुआएं उनके साथ हैं.”
भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ, यह हास्यास्पद: AAP
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया को दिल्ली में शिक्षा क्रांति से जुड़े अपने अनुभव देश के अन्य शिक्षा मंत्रियों के साथ साझा करने के लिए बुलाया जाना चाहिए था. मगर पिछले 8 सालों में केंद्र सरकार ने कभी भी मनीष सिसोदिया जी को शिक्षा के विषय में बात करने के लिए नहीं बुलाया, लेकिन सीबीआई और ईडी उनके पीछे छोड़ दी. अब सीबीआई और ईडी मनीष सिसोदिया जी से भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ करेंगी. यह बेहद हास्यास्पद बात है.”