इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पाक रेंजर्स ने मंगलवार को कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार किया गया और उन्हें बुधवार को NAB कोर्ट में पेश किया जाएगा. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया, जिसके लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें कई बार तलब किया था. इमरान खान को रावलपिंडी के एनएबी दफ्तर ले जाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अपनी जमानत को नवीनीकृत करने के लिए अदालत में थे जब रेंजर्स ने एनएबी के अनुरोध पर गिरफ्तारी की. इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद समेत अन्य शहरों में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने पार्टी प्रमुख इमरान खान का ‘अपहरण’ कर लिया है और पाकिस्तान के लोगों से देश की “बचाव” करने के लिए कहा गया है.
Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan, these are the visuals. Pakistan’s brave people must come out and defend their country. pic.twitter.com/hJwG42hsE4
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हिरासत में लिए जाने के बाद कई शहरों में भड़के विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए पाकिस्तान पुलिस ने पानी की बौछार और आंसू गैस छोड़ी है. कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल किया है. कई शहरों में इमरान खान के समर्थकों ने प्रदर्शन किया है. वहीं समाचार एजेंसियों ने बताया है कि पुलिस लगातार स्थिति को काबू में करने में जुटी हुई है.
Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan, these are the visuals. Pakistan’s brave people must come out and defend their country. pic.twitter.com/hJwG42hsE4
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ लाहौर और काकर सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.