हल्द्वानी। अपने हल्द्वानी दौरे पर आए प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधन देते हुए कहा कि कुमाऊं क्षेत्र से उनका विशेष लगाव है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमेशा से ही कुमाऊं ने देश की आजादी में भी बड़ा योगदान दिया है। मोदी ने कहा कि बद्री दत्त पांडेय के नेतृत्व में कुली बेगार प्रथा के विरोध में आंदोलन चलाया गया।मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता द्वारा दिये गए सम्मान और प्यार से वो भाव-विभोर हैं।मोदी ने कहा कि 17हजार करोड़ से अधिक की जिन योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है वो कुमाऊं क्षेत्र को नई दिशा देंगे।हल्द्वानी के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मोदी ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए उनकी सरकार 2हजार करोड़ को नई योजनाएं लाई जा रही है,जिससे हल्द्वानी का चहुमुखी विकास होगा।मोदी ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए वो प्रयासरत हैं।उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास के कारण दुनिया भर के लोग आज उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित हो रहे हैं,साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के हर्बल उत्पादों की भी जमकर तारीफ की।विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक विचारधारा ऐसी भी है जो पहाड़ों को विकसित होते नही देखना चाहती है और उन लोगो ने उत्तराखण्ड के लोगो को पलायन के लिए मजबूर किया है।मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ये जान चुकी है कि हमारी सरकार ही सबका साथ सबका विकास विचार के साथ काम कर रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी पर विशेष जोर दे रही है।कनेक्टिविटी के लिए किए जा रहे कार्यो का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि टनकपुर पिथौरागढ आल वेदर रोड हो या लिपुलेख के लिए सड़क निर्माण सबका काम देखने लायक है।विपक्ष पर विभिन्न मामलों में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए विपक्ष भ्रम फैला रहा है।उन्होंने कहा कि वो भरोसा दिखाते हैं कि फाइनल सर्वे के बाद शीघ्र ही टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण कार्य शुरू होगा।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जिसे कुमाऊं से प्यार होता है वो कुमाऊं छोड़कर नही जाता और जिसे उत्तराखण्ड से प्यार होता वो उत्तराखण्ड को लूट लेने की बात नही करता।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज होने वाली योजनाओं के शिलान्यास से प्रदेश की माताओं-बहनों को विशेष लाभ होगा।पिछली सरकारों की कार्य करने की गति पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा कि लखवाड़ प्रोजेक्ट को भी पिछली सरकारों ने लटकाकर रखा था।।प्रधानमंत्री ने कहा कि लखवाड़ परियोजना के बारे 1976 से विचार चल रहा है और आज 46 साल बाद उनकी सरकार इसका शिलान्यास कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अब जनता का फर्ज है कि उत्तराखण्ड के विकास की योजनाओं को लटकाने वालो सबक सिखाये।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपना व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को आज बिना शर्त आसानी से लोन मिल पा रहा है।मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस की सरकार और हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने न तो सेनाओं की जरूरतों का ध्यान रखा और न ही जनता की जरूरतों का।