दिल्ली। पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब सरकार पर लगातार हल्ला बोलने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विरोध में अब कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कमान संभाल ली है।नवजोत सिद्धू दिल्ली में आंदोलनरत गेस्ट टीचरों के समर्थन में रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सिद्धू ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सिद्धू ने पूछा कि “कहां हैं केजरीवाल।” सिद्धू ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को ऊंची दुकान, फीका पकवान बताया।
नवजोत सिद्धू ने धरने पर बैठने के बाद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में चुनावी घोषणा पत्र में 8 लाख नौकरियां और 20 नए कॉलेज खोलने की बात कही थी और सरकार ने अब तक केवल 440 ही नौकरियां दी हैं।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में चुनाव को देखते हुए केजरीवाल गारंटीयां दे रहे हैं पर असल मे उनकी घण्टिया बज गई हैं।सिद्धू ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ सालों में बेरोजगारी लगभग 5 गुना बढ़ गई है।सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में अभी 1031 स्कूल हैं। इन्हें संचालित करने के लिए सिर्फ 196 में मुख्य अध्यापक हैं, जबकि 835 स्कूल बिना मुख्य अध्यापकों के संचालित हो रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि पंजाब की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाले अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को ठेके पर चला रहे हैं।