दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर लिस्ट जारी की है लिस्ट में 40 नाम है मगर एक नाम नहीं है अब उस एक नाम ने प्रदेश की सियासत में घमासान मचा दिया है वो नाम है सचिन पायलट का. सचिन पायलट कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आगे रहने वाले नेताओं में से रहे हैं. हिमाचल चुनाव में जीत के भागीदारों की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम था पर कर्नाटक में तो स्टार प्रचारक तक से पत्ता कट गया है. सचिन पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक रह चुके हैं.
अब कर्नाटक की लिस्ट से पायलट का नाम कटने से इसे पायलट पर आलाकमान का एक्शन माना जा रहा है. दरअसल पायलट ने बीते हफ्ते कांग्रेस आलाकमान की बात को अनसुना करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन किया था. सचिन पायलट की शिकायत थी कि सरकार पूर्व की वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों पर बैठी हुई है.