कांग्रेस और टीएमसी में बढ़ती जा रही दूरियां अपने मुखपत्र जागो बांग्ला में आलेख के जरिए टीएमसी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Spread the love

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच सियासी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। टीएमसी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब डीप फ्रीजर में चली गई है।ऐसे में विपक्षी दल खालीपन को भरने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर देख रहे हैं।टीएमसी ने अपने मुखपत्र जागो बांग्ला में कहा कि वह भाजपा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।डीप फ्रीजर में कांग्रेस शीर्षक वाले आलेख मे टीएमसी ने कहा कि टीएमसी लंबे समय से कह रही है कि कांग्रेस अब समाप्त हो चुकी ताकत है।उसमें भाजपा से लड़ने की क्षमता नहीं है और पार्टी अपनी अंदरूनी कलह में पूरी तरह उलझी हुई है।यूपीए का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। देश को अब एक ऐसे मोर्चे की जरूरत है जो भाजपा से लड़ सके और विपक्षी दल यह जिम्मेदारी अब ममता बनर्जी को देना चाह रहे हैं।


Spread the love