चुनाव में होने वाली रैलियों को लेकर निर्वाचन आयोग के नए निर्देश,दी ये छूट

Spread the love

दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को प्रचार, रैलियों और जनसभाओं को लेकर कुछ और राहत दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सोमवार दोपहर दिल्ली में इस सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक की। सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों के संबंध में फैसला लिया। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि एक हजार लोगों के साथ नेता जनसभा कर सकेंगे।
वहीं मैदान की 50 फीसदी क्षमता के साथ भी नेता जनसभा कर सकते हैं, हालांकि बड़ी रैलियों पर रोक अब भी जारी रहेगी ।
बता दें कि आज नए फैसले में निर्वाचन आयोग ने इनडोर और डोर-टू-डोर कैपेनिंग को लेकर भी कुछ राहत दी गई हैं। इनडोर की अगर बात करें तो इसमें 500 लोगों के साथ मीटिंग की छूट दी गई है। जो पहले 300 लोगों तक सीमित थी। वहीं डोर-टू-डोर में 20 लोग एक साथ चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं।‌‌ इससे पहले ये संख्या 10 लोगों की थी।


Spread the love