रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. दरअसल गुरुवार शाम 4 बजे सीएम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक बुलायी है. ऐसे में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले के मद्देनजर हेमंत सोरेन का नया राजनीतिक दांव सामने आ सकता है. वह गवर्नर से मिलकर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. झारखंड में नए सिरे से सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी है.
झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं इस बैठक के लिए प्रशासनिक तौर पर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं इससे पहले कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का 10 से 12 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आज गवर्नर से मिल सकता है.
माना जा रहा है कि सरकार अपने कई चुनावी वादों को इस कैबिनेट के माध्यम से अंतिम रूप देगी. इसकी भी संभावना है कि कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्रियों के साथ रायपुर जा सकते हैं. कहा जा रहा कि विशेष सत्र के माध्यम से सरकार विश्वास मत पेश कर सकती है. गुरुवार शाम तस्वीर साफ हो जाएगी.
बता दें, राज्य में बने सियासी संकट के हालात के बीच महागठबंधन की सरकार को बचाने के लिए मंगलवार को विशेष विमान से झामुमो के 19 और कांग्रेस के 12 विधायक रायपुर भेजे गए हैं. इसमें कांग्रेस के चारों मंत्री भी शामिल थे. हालांकि चारों मंत्री वापस रांची लौट आए हैं. बुधवार को प्रदीप यादव रायपुर पहुंच गए हैं. इधर, महागठबंधन के विधायकों को रायपुर भेजे जाने को लेकर विपक्ष बुधवार को भी सरकार पर हमलावर दिखा.