लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को समाप्त हो गई है और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हुआ. इससे पहले पहले चरण की वोटिंग यूपी के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ था. अब सबको 13 मई (शनिवार) को नतीजों का है. नतीजों से पहले न्यूज 18 के रिपोटर्स ने 17 नगर निगम में हार-जीत का एग्जिट पोल किया है. देखिए यूपी की 17 मेयर सीट का किंग कौन-कौन है.
सहारनपुर
विश्लेषण में किस दल के प्रत्याशी की स्थिति मजबूत दिख रही है. सहारानपुर में 55 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां कड़े मुकाबले में बीएसपी को फायदा होता दिख रहा है, यहां इमरान मसूद की भाभी खदीजा BSP से उम्मीदवार हैं और इमरान यहां काफी अच्छी सियासी पकड़ भी रखते हैं. साथ ही मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सहारनपुर की सीट पर बीएसपी को बढ़त मिल रही है.
फिरोजाबाद
REPORTERS EXIT POLL में अब बात फिरोजाबाद नगर निकाय की. यहां किस पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त मिली है. फिरोजाबाद में बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी की टक्कर है.
मुरादाबाद
REPORTERS EXIT POLL में अब बात मुरादाबाद की. यहां की स्थिति की बात करें तो बीजेपी के साथ कांग्रेस का मुकाबला है. एसपी यहां तीसरे नंबर है. बीएसपी चौथे नंबर है.
लखनऊ
REPORTERS EXIT POLL में अब बात राजधानी लखनऊ में शहर की सरकार की. लखनऊ नगर निकाय में बीजेपी को भारी बढ़त दिखाई दे रही है. यहां तमाम दलों को पछाड़ते हुए बीजेपी उम्मीदवार सुषमा खरकवाल काफी बढ़त हासिल करती दिख रही हैं.
वाराणसी
REPORTERS EXIT POLL में काशी नगरी की बात करें तो यहां मेयर पर के चुनाव के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. पर यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार तिवारी को बढ़त मिलती दिख रही है.
गोरखपुर
गोरखपुर के रिपोर्टर्स एग्जिट पोल की बात करें तो यहां साफ तौर पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. गोरखपुर में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की जीत की संभावना है.
झांसी
अब बात झांसी नगर निकाय के चुनावी समीकरण की. यहां पर बीजेपी को बढ़त हासिल होती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में झांसी से BJP उम्मीदवार बिहारीलाल आर्य की जीत संभव है.
आगरा
अब बात आगरा नगर निकाय के चुनावी समीकरण की. आगरा में बीजेपी और बीएसपी की कांटे की टक्कर है. REPORTERS EXIT POLL में आगरा से BJP और BSP उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर दिख रही है.
मथुरा
यहां कड़ी टक्कर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी के बीच दिखाई दे रही है.
प्रयागराज
ग्राउंड रिपोर्ट की बात करें तो REPORTERS EXIT POLL में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. यहां बीजेपी उम्मीदवार गणेश केसरवानी की जीत संभव हो सकती है.
अलीगढ़
रिपोर्टर्स एग्जिट पोल की बात करें तो यहां कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यहां बीजेपी के साथ एसपी की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
अयोध्या
रिपोर्टर्स एग्जिट पोल में बात करेंगे अयोध्या की. यहां ग्राउंड रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की बढ़त मिल रही है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार गिरीशपति त्रिपाठी को जीत संभव है.
गाजियाबाद
यहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में गाजियाबाद से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है यानी एक और सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.
शाहजहांपुर
यहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. शाहजहांपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. अर्चना वर्मा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़ कर बीजेपी में आई थीं. REPORTERS EXIT POLL में शाहजहांपुर से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है.
बरेली
यहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. बरेली में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. उमेश गौतम को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में बरेली से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है यानी एक और सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.
कानपुर
कानपुर में BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. कानपुर में बीजेपी की प्रमिला पांडेय एक बार फिर वापसी करती नजर आ रही हैं यानी कानपुर में BJP को बढ़त मिल रही है. REPORTERS EXIT POLL कहता है कि कानपुर में फिर कमल खिल सकता है, जबकि सपा दूसरे नंबर पर जाती दिख रही है.
मेरठ
अब बात करेंगे मेरठ की. यहां पर कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है लेकिन REPORTERS EXIT POLL में एसपी को बढ़त संभव है. यहां SP उम्मीदवार सीमा प्रधान की जीत संभव है.