नई दिल्ली. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच क्या सब कुछ ठीक है? अगर सब कुछ ठीक है तो दोनों अलग क्यों रह रहे हैं? क्या दोनों के बीच प्यार खत्म हो गया है? पिछले कुछ समय से ऐसे ही सवाल भारत और पाकिस्तान में उठ रहे हैं, जिसका जवाब शोएब ने अब दिया. दरअसल कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि दोनों अलग हो गए हैं और भारतीय दिग्गज टेनिस स्टार सानिया दुबई में बेटे के साथ अकेले रह रही है.
इसके बाद तो ये खबर आग की तरह फैल गई. सानिया ने इस बीच अपने टेनिस करियर को भी अलविदा कह दिया. उनके आखिरी मैच में उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए, मगर शोएब नजर नहीं आए थे. ऐसी भी रिपोर्ट्स थी कि पाकिस्तानी क्रिकेटर का एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर चल रहा है. इसी वजह से सानिया के साथ उनका रिश्ता टूटा.
शोएब का तलाक से इनकार
अब खुद शोएब ने सानिया के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तलाक की खबरों से इनकार किया है और साथ ही कहा कि उनका रिश्ता अभी भी काफी मजबूत है. शोएब का कहना है कि पेशेवर शेड्यूल काफी बिजी है और इसी वजह से दोनों को समय नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी और बेटा इजहान उमराह पर गए थे तो वो बिजी थे और जब वो ब्रेक लेकर इजहान के साथ समय बिताने दुबई गए तो सानिया आईपीएल में बिजी हो गईं.
सानिया को मिस कर रहे हैं शोएब
शोएब ने कहा कि हर किसी को समझने की जरूरत है वो दोनों अलग- अलग देशों से जुड़े हुए हैं और हमारे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी है. हम दोनों में से किसी ने भी कुछ बयान जारी नहीं किया. शोएब ने कहा कि ईद पर अगर सानिया और इजहान दोनों उनके साथ होते तो और भी अच्छा होता, मगर काम के चलते साथ नहीं हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि वो दोनों को बहुत मिस कर रहे हैं. वो उनका प्यार अभी भी काफी मजबूत है.