भारत के दक्षिण अफीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है।विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे से उप कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज
भारत के दक्षिण अफीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में उपकप्तान बदला है तो वहीं बीसीसीआई ने भारतीय वनडे टीम की कमान अब रोहित शर्मा को देने का फैसला किया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा अभी नही की गई है।
गौरतलब है कि t-20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सम्भावना जताई जा रही थी कि विराट कोहली से T20 के साथ-साथ वनडे की कप्तानी भी ली जा सकती है,और अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बना कर विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी वापस ले ली है। अब विराट केवल टेस्ट में ही भारत की कप्तानी करेंगे। वही खेल मामलों के जानकारों का मानना है कि भारत में स्प्लिट कप्तानी का इतिहास कुछ खास नहीं है। ऐसे में कुछ समय इंतजार करके रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।बीसीसीआई के इस कदम को खेल विशेषज्ञ भारत की 2023 विश्व कप की तैयारी के रूप में देख रहे हैं।