नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स से विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं. कुछ दिन पहले मेंटर गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैदान पर भिड़ गए थे. अब कोच एंडी फ्लावर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर बवाल मच गया. एंडी फ्लावर वायरल तस्वीर में अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान नो बॉल को लेकर ऐसा बवाल मचा कि दर्शकों ने लखनऊ के डग आउट पर नट बोल्ट्स तक फेंके. लखनऊ का पूरा डग आउट मैदान में आ गया था. कोच और अंपायर के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को भी रोकना पड़ा.
क्या है फोटो की सच्चाई
इसी दौरान एंडी फ्लावर अंपायर को उंगली दिखाते हुए नजर आए. हालांकि इस फोटो की सच्चाई क्या है, इसे लेकर अभी तक किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया के अनुसार कोच ने अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाई, वहीं कुछ रिपोर्ट्स का ऐसा भी कहना है कि शायद वो अंपायर को कह रहे हैं कि दर्शकों में से किसी ने उंगली दिखाई.
Lsg coach Andy flower literally showing middle finger to the umpire 😭😭 @LucknowIPL #SRHvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/avzLv0oPsL
— Piyush Khastagir🇮🇳 (@Piuuuushhh2004) May 13, 2023
नो बॉल पर बवाल
लखनऊ एक बार फिर अपने खेल से ज्यादा विवाद को लेकर चर्चा में आ गई है. गौतम गंभीर के बाद अब एंडी फ्लावर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल आवेश खान की एक गेंद को पहले अंपायर ने नो बॉल दिया. लखनऊ के रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया और इसे फेयर डिलीवरी करार दिया. इसके बाद तो बवाल मच गया. दर्शकों ने लखनऊ के डगआउट पर नट बोल्ट्स फेंकने शुरू कर दिए और फिर लखनऊ का पूरा स्टाफ मैदान पर आ गया.