पहले 2 वनडे मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ आज तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए हैं. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने यह मैच 13 रन से जीता. केएल राहुल ने लगातार तीसरा टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किया गया है. दीपक चाहर और आवेश खान को मौका मिला है. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया गया है. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही मैच के आस-पास नहीं दिखी. सीन विलियम्स और सिकंदर रजा के अलावा अन्य कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका.
सीन विलियम्स ने 46 गेंद पर 45 रन बनाए. हालांकि अक्षर पटेल ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. सिकंदर रजा ने 115 रन की बड़ी पारी खेली. उन्होंने 95 गेंद का सामना किया. 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ब्रेड इवांस ने भी 28 रन बनाए. आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी 2-2 विकेट मिला.
भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 46 गेंद पर 30 रन बनाए. वहीं शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया. दाेनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. धीमी शुरुआत के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. ईशान ने सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया. वे 61 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका जड़ा. दीपक हुडा 1, संजू सैमसन 15 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल 97 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 15 चौका और एक छक्का लगाया. जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्रेड इवांस ने 5 विकेट लिए. उन्होंने वनडे करियर में पहली बार यह कारनामा किया.
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), ताकुदज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, टोनी मुन्योंगा, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची.