नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया. यह मैच अपने निर्णय से ज्यादा अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा. दरअसल, इस मैच में एक बार फिर भारत के मौजूदा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस का केंद्र अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक रहे. कोहली और गंभीर के बीच विवाद से पहले मैच के दौरान कोहली और नवीन के बीच जबर्दस्त तरीके से गहमागहमी देखी गई थी. यही वजह रहा कि जब मैच समाप्त हुआ तब टीम हैंड शेक के दौरान वो एक बार फिर आमने-सामने आ गए इस बीच जबर्दस्त वाक्ययुध देखने को मिला.
खैर लग रहा है फैंस को भी यह विवाद कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित कई पोस्ट जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कुछ फैंस इस विवाद पर चुटकी भी ले रहे हैं, जो इस प्रकार है-
‘इतना बम फोड़ेंगे कि सब धुआं-धुआं हो जाएगा’
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 19.5 ओवरों में 108 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को 18 रन से रोमांचक जीत मिली.
🤣Miyan is also on fire 🔥#siraj #RCBVSLSG #ViratKohli #gautam #Naveen #AmitMishra #naveen pic.twitter.com/pJDPKjuyb4
— BISNOISM (@bisnoi_0011) May 2, 2023
हीरो के स्टाइल में आरसीबी का समर्थन कर रहे हैं फैंस:
Me And My Boys Going To Support Virat Kohli And RCB #RCBVSLSG #ViratKohli𓃵 #AmitMishra #naveenulhaq pic.twitter.com/X1K89s9Vgo
— ShYam 🎭 (@_SPSB) May 2, 2023
कोहली-गंभीर विवाद में बाहुबली ने मारी एंट्री:
Virat Kohli and Gautam Gambhir's nasty fight prompts meme fest on Twitter. #ViratKohli #ViratvsGambhir #MetGala2023 #TejRan #PriyAnkit #PriyankaChopra #naveenulhaq #CanYaman #aespa_MYWORLD pic.twitter.com/zUJQJkBnDR
— LALIT PAWAR (@LALITPA66496881) May 2, 2023