खेल। मूल रूप से उत्तराखण्ड निवासी भारत के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज से शुरू होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पन्त को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
मालूम हो कि सीरीज़ के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा, वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई ने इसके बाद अपडेट की हुई, टीम की लिस्ट जारी की।
वनडे और t-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान बनाए गए केएल राहुल इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं।