नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उसके बाद कई अटकलें लग रही हैं कि 2023 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली से वनडे की भी कप्तानी छिन सकती है। इसे लेकर अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक हेड कोच रवि शास्त्री ने 6 महीने पहले ही भारतीय कप्तान को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। आपको बता दें इंडिया अहेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को उनकी बैटिंग पर ध्यान देने के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन विराट कोहली ने उनकी बात उस समय नहीं मानी थी और उसके बाद हाल ही में उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। उस वक्त अपने लेटर में उन्होंने साफ किया था कि वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी करने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि,’विराट कोहली की कप्तानी पर चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी अनुपस्थिति में हराया था। उसके मुताबिक कोहली को 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ देनी चाहिए अगर सबकुछ ठीक नहीं रहता है तो। सूत्र ने आगे कहा कि,’हेड कोच रवि शास्त्री ने 6 महीने पहले तकरीबन विराट कोहली को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन विराट कोहली ने उनकी बात को अनसुना किया और बाद में टी20 की कप्तानी छोड़ी। वनडे के लिए वे अभी भी कप्तानी के लिए तैयार हैं। वहीं बोर्ड भी विराट को एक प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। क्योंकि आज भी वे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।