सूर्यकुमार से नही की जा सकती ऋषभ और ईशान की तुलना,इस बल्लेबाज ने कही ये बात

Spread the love

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए 3-0 से जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड टीम का सूपड़ा साफ करने के साथ ही भारतीय टीम ने अपने युवा खिलाड़ियों को भी आजमाया और बेहतरीन बात यह रही कि जिसे भी मौका मिला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी बीच ऋषभ पंत और इशान किशन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज और कप्तान सलमान बट ने बयान दिया है। सलमान बट ने कहा सूर्यकुमार के पास घरेलू मुकाबले खेलने का लंबा अनुभव है इस वजह से उनकी तुलना ऋषभ और ईशान किशन से नही हो सकती।
सलमान ने कहा, “सूर्यकुमार यादव ने अब तक काफी घरेलू मुकाबले खेले हैं। वह तीस साल से उपर के खिलाड़ी हैं। इस उम्र में बल्लेबाज आम तौर पर बहुत ज्यादा परिपक्व हो जाते हैं। आप उनकी तुलना ईशान किशन या रिषभ पंत के अनुभव के साथ नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ये दोनों उनके मुकाबले बहुत युवा हैं और कम अनुभवी खिलाड़ी भी। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव बाकी खिलाड़ियों के ज्यादा निरंतरता दिखाएंगे और वक्त के साथ ज्यादा उपलब्धियां हासिल करेंगे।”


Spread the love