दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। हिटमैन को यह चोट प्रैक्टिस के दौरान लगी है।
रोहित हुए चोटिल
दरअसल, रोहित शर्मा को यह चोट नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान लगी है। बैटिंग करते समय भारतीय कप्तान पिच पर बाउंस का अंदाजा नहीं लगा सके और गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर आकर लगी, जिसके बाद वह थोड़ी देर में दर्द में दिखाई दिए। इसके बाद मैदान पर रोहित को फिजियो की मदद भी लेनी पड़ी और वह थोड़ी देर तक नेट्स में नहीं उतरे।
Rohit Sharma has got stuck in his left thumb while batting at the nets. (Reported by OneCricket). pic.twitter.com/XYTKh7TYyd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023
कितनी गंभीर है चोट?
फिजियो रोहित शर्मा के अंगूठे पर टेप लगाते हुए भी नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, थोड़ी टाइम के बाद रोहित ग्लव्स पहनकर नेट्स में उतरे, लेकिन उन्होंने चोट को देखते हुए बैटिंग करना उचित नहीं समझा। हालांकि, थोड़ी देर सामने आई तस्वीरों में रोहित फिट नजर आए। बता दें कि रोहित ओवल के मैदान पर शतक भी जमा चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए भारतीय कप्तान का फिट रहना बेहद जरूरी है।
ईशान को भी लगी थी गेंद
इससे पहले, सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ईशान किशन भी चोटिल हो गए थे। बैटिंग करते हुए ईशान भी बॉल का सही तरीके से अंदाजा नहीं लगा सके थे और गेंद उनके दाहिने हाथ पर आकर लगी थी। हालांकि, ईशान हाथ पर पट्टी बांधकर थोड़ी देर बाद फिर से बैटिंग करने लौट आए थे।
कैसा है ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले द ओवल के मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम के हाथ सिर्फ दो में जीत लगी है। वहीं, 5 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है।