दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान जब नवीन उल हक बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे तो दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाए। इस पर नवीन ने दर्शकों की तरफ इशारा किया की वो और जोर-जोर से चिल्लाएं।
गौरतलब की आईपीएल के 49वें मैच के दौरान कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया था। मैच खत्म होने के बाद गंभीर और कोहली के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ दिनों बाद मुंबई और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान, नवीन ने कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर आम खाने का मजा लेने की एक तस्वीर शेयर की थी।
कोहली और नवीन के बीच हो चुका है विवाद
वहीं, कुछ दिन बाद कोहली ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर सांकेतिक रूप में कहा था कि इन सब के लिए मेरे पास टाइम नहीं है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले दौरान दोनों के बीच हुए विवाद को फैंस ने ताजा कर दिया। बाउंड्री के करीब खड़े नवीन पर दर्शकों ने स्लेजिंग की। इस पर नवीन ने दर्शकों को इशारा किया की वो और जोर-जोर से कोहली का नाम लें।
फर्स्ट क्लास में हुई स्लेजिंग
हाल ही में लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने नवीन से स्लेजिंग को लेकर बातचीत की। इस पर नवीन ने फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक घटना का जिक्र किया। नवीन ने आवेश खान को बताया कि एक बार फर्स्ट क्लास मैच में विरोधी टीम के खिलाड़ी ने उन पर स्लेजिंग की थी।
Lucknow crowd Teases Naveen ul haq with kohli kohli chants 😂🔥#ViratKohli pic.twitter.com/r3o7f5BHIr
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 17, 2023
दरअसल, वह टीम आखिरी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए। स्लिप पर खड़े खिलाड़ी ने कहा कि जल्दी मैच खत्म करो उसे घर जाना है जरूरी काम से। नवीन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उस खिलाड़ी की शादी हुई थी।