खेल। अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। विशब कप के फाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करेगी। भारतीय की निगाहें पांचवी बार विश्व कप जीतने पर होगा।
मालूम हो कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में कोरोना के कहर से जूझती रही परन्तु सेमीफाइनल से पहले टीम इससे पूरी तरह उबर गई है। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है।उसने लीग के सभी मैच जीते हैं।इसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश (Bangladesh) को मात दी और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की।